24 Jul 2018

Current Affairs 23 July 2018 in Hindi/ Daily Current Affairs and News/ करेंट अफेयर्स हिंदी

सीमा सड़क संगठन (BRO) ने भूटान में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण पूरा किया

* यह सड़क भूटान के सीमावर्ती शहर फुन-त्सो-लिंग को भूटान की राजधानी थिंपू से जोड़ती है
* इस नई सड़क के निर्माण के बाद भूटान के दक्षिण में स्थित शहर फुन-त्सो-लिंग से राजधानी थिंपू तक की यात्रा का समय लगभग 1 घंटे तक कम हो जाएगा  


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा सूर्य के अध्ययन के लिए पार्कर सोलर प्रोब मिशन लॉन्च करेगी

* नासा का यह अति महत्वाकांक्षी मिशन सूर्य का अध्ययन करने के लिए है
* पार्कर सोलर प्रोब मिशन पर नासा द्वारा लगभग 1.5 अरब डॉलर का खर्चा किया जाएगा
* 612 किलो वजन के इस सोलर प्रोब का आकार एक कार के बराबर है
* यह अंतरिक्ष यान 6 अगस्त को रवाना किया जाएगा और सूर्य के बहुत करीब पहुंच कर उसका अध्ययन करेगा
* इस स्पेसक्राफ्ट का नाम अमेरिकी वैज्ञानिक यूजीन न्यूमैन पार्कर  के नाम पर रखा गया है


बिहार सरकार ने सर्वसम्मति से नया शराब संशोधन कानून पारित किया

* बिहार सरकार ने राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में शराब निषेध पर एक संशोधन कानून सर्वसम्मति से पारित किया
* 5 अप्रैल 2016 से बिहार में किसी भी प्रकार की शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लागू किया हुआ है



पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई) में केरल ने लगातार तीसरे साल शीर्ष स्थान प्राप्त किया

* 22 जुलाई 2018 को पब्लिक अफेयर्स सेंटर (पीएसी) द्वारा जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स मैं केरल ने इस साल भी शीर्ष स्थान प्राप्त किया
* पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स के अनुसार केरल देश में सबसे बेहतर प्रशासित राज्य है
* तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात ने क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त किया


वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान की सर्वाधिक उन्नत प्रणाली (सफर/एसएएफएआर) का उद्घाटन किया गया 

* 21 जुलाई 2018 को वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के चांदनी चौक में इस अत्याधुनिक प्रणाली 'सफर' का उद्घाटन किया
* यह तकनीक वायु गुणवत्ता को प्रदर्शित करने के लिए कलर कोडिंग का इस्तेमाल करती है


दुनिया में सबसे तेज मानव निर्मित वस्तु वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित की गई

* हाल ही में वैज्ञानिकों ने दुनिया में सबसे तेज मानव निर्मित रोटर विकसित किया है
* यह प्रति मिनट 60 बिलियन से अधिक बार रोटेट (परिक्रमण) कर सकता है, जो कि एक हाई स्पीड ड्रिल की तुलना में लगभग 100, 000 गुना तेज है
* यह रोटर वैज्ञानिकों की क्वांटम यांत्रिकी के क्षेत्र में अध्ययन करने में मददगार साबित होगा


स्पेसएक्स ने लॉन्च किया ब्लॉक 5 फाल्कन 9 रॉकेट 

* स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा से अब तक का सबसे भारी वाणिज्यिक संचार उपग्रह से भरा रॉकेट, ब्लॉक 5 फाल्कन 9 लॉन्च कर दिया है
* ज्ञात हो की मई 2018 में स्पेसएक्स ने अपना पहला ब्लॉक 5 रॉकेट लॉन्च किया था


2030 तक यूएस की जीडीपी से आगे निकल जाएगी एशिया-10 की जीडीपी

* DBS की एक रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक एशिया-10 अर्थव्यवस्थाएं जिनमें भारत के अलावा चीन, इंडोनेशिया, हॉन्ग कॉन्ग, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, कोरिया और ताइवान शामिल हैं, की सम्मिलित जीडीपी, अमेरिका की जीडीपी से आगे निकल जाएगी
* DBS के अनुसार एशिया की यह 10 प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं 2030 तक कुल जीडीपी में 28 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी करेंगी जो अमेरिका की 2030 तक हुई जीडीपी से कहीं ज्यादा होगा

No comments:

Post a Comment