1 Oct 2018

Current Affairs 1 October 2018 in Hindi/ Daily Current Affairs Quiz and News/ करेंट अफेयर्स हिंदी

1. भारतीय टीम का कौन सा बल्लेबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया का नंबर 2 बल्लेबाज बन गया है?
*रोहित शर्मा


2. 1 अक्टूबर को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
*अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

3. किस अमेरिकी कंपनी और उसके सीईओ, अमेरिकी सरकार को 40000000 डॉलर देने को तैयार हो गए हैं, जिसके बाद एसईसी उनके खिलाफ मुकदमा वापस लेगा.
*टेस्ला कंपनी (CEO- एलन मस्क)

4. किस टेलीकॉम कंपनी ने अपने 18वें स्थापना दिवस पर अपने ग्राहकों के लिए 4 नए स्पेशल टेरिफ वाउचर (एसटीवी) लॉन्च किए हैं?
*बीएसएनल

5. श्रीलंका ने आर्थिक संकट की स्थिति में देश में किस तरह के आइटम्स के आयात पर रोक लगाई है?
*लग्जरी आइटम्स

6. आईसीसी वनडे रैंकिंग में रशीद खान किस ऑलराउंडर को पीछे छोड़कर नंबर वन ऑल राउंडर बन गए हैं?
*शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

No comments:

Post a Comment