28 Jul 2018

Current Affairs 26 July 2018 in Hindi/ Daily Current Affairs and News/ करेंट अफेयर्स हिंदी

दिल्ली सरकार ने “मुख्यमंत्री किसान आय  बढ़ोतरी सोलर योजना" लॉन्च की

*दिल्ली सरकार मंत्रिमंडल द्वारा लांच की हुई इस योजना से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी तथा सस्ती दरों पर बिजली भी प्राप्त हो पाएगी
*यह योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में पारित हुई


तिरूवनंतपुरम में देश का पहला महिलाओं को समर्पित होटल लांच किया गया 

*केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारत का पहला होटल जो कि पूरी तरह से महिलाओं द्वारा तथा महिलाओं के लिए होगा, लांच किया गया
*यह होटल केरल पर्यटन विकास विभाग (डीटीडीसी) द्वारा लांच किया गया है
*दरअसल यह निर्णय केरल में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा और उनकी यात्रा को अधिक आरामदेह बनाने के लिए लिया गया है

🌓READ THIS ALSO:-
Current Affairs 27 July 2018 in Hindi/ Daily Current Affairs and News/ करेंट अफेयर्स हिंदी

ओडिशा सरकार द्वारा “ग्रीन महानदी मिशन” शुरू किया गया

*पश्चिम ओडिशा स्थित संबलपुर जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने महानदी के किनारे पौधारोपण करके इस मिशन की शुरुआत की
*ग्रीन महानदी मिशन, एक वृक्षारोपण अभियान है जिसके तहत लगभग 2 करोड़ पौधारोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है


संयुक्त राष्ट्र ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा

*कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL) को संयुक्त राष्ट्र ने पूर्णरूपेण सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होने वाला दुनिया का पहला हवाई अड्डा होने के लिए "चैंपियन ऑफ अर्थ" पुरस्कार से नवाजा 
*कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रदान किए गए उच्चतम पर्यावरणीय पुरस्कार को हासिल करने वाला दुनिया का पहला हवाई अड्डा है

1 comment: